Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jan, 2025 04:19 PM
हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिवस हुए निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है।
हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिवस हुए निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मतदान के दौरान राज्य भर में 30% मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और निर्वाचन आयोग की मिली भगत से यह बड़ा खेल हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के धन बल के लाख प्रयासों के बावजूद इस बार कांग्रेस राज्य में बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रही है। जिसकी शुरुआत हल्द्वानी नगर निगम से शुरू होगी।
यशपाल आर्य ने कहा कि धन बल और शराब बांटने के साथ ही सत्ता के दुरुपयोग में भी भाजपा ने कोई कमी नहीं छोड़ी। इसके बावजूद मतदाताओं ने कांग्रेस के प्रति रुझान दिखाया है। यशपाल आर्य ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग हुआ। कई जगह वोटरों को वोट देने से रोका गया। इसके मायने साफ है कि बीजेपी को लोकतंत्र पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है, क्योंकि बीजेपी का एक ही एजेंडा है की धन, बल और सत्ता का दुरुपयोग कर सत्ता हासिल करे।