छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी दो प्रोफेसर पर गिरी गाज, किए गए स्थानांतरित

Edited By Ramkesh, Updated: 18 May, 2025 05:14 PM

two professors accused of molesting girl students were suspended and transferred

प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार के मामलों पर शासन ने सख्ती दिखाई है। उत्तरकाशी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो असिस्टेंट प्रोफेसरों पर छात्राओं ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे। जांच के बाद दोनों...

देहरादून: प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार के मामलों पर शासन ने सख्ती दिखाई है। उत्तरकाशी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो असिस्टेंट प्रोफेसरों पर छात्राओं ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे। जांच के बाद दोनों शिक्षकों को कॉलेज से हटाकर कुमाऊं मंडल के अन्य कॉलेजों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

जांच में सही पाए गए आरोप
कॉलेज की आंतरिक परिवाद समिति ने छात्राओं की शिकायतों की जांच की। रिपोर्ट मिलने के बाद कॉलेज प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने उच्च शिक्षा निदेशक और सचिव को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद शासन ने कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीष सेमवाल और डॉ. रमेश सिंह को अन्य कॉलेजों में ट्रांसफर कर दिया।

कहां किया गया तबादला?
डॉ. मनीष सेमवाल को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कपकोट (बागेश्वर) में संबद्ध किया गया है। डॉ. रमेश सिंह को राजकीय महाविद्यालय, बलुआकोट (पिथौरागढ़) भेजा गया है। इनके साथ ही राजनीति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर और डॉ. रमेश सिंह की पत्नी डॉ. विनीता को भी बलुआकोट कॉलेज में भेजा गया है।

अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में व्यवधान का आरोप भी शामिल
प्राचार्य की ओर से यह भी बताया गया कि डॉ. रमेश सिंह ने कॉलेज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में भी बाधा उत्पन्न की थी, जिसकी शिकायत शासन तक पहुंचाई गई थी। हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित केएलडीएवी कॉलेज में भी छात्राओं से अभद्र व्यवहार की शिकायत को शासन ने गंभीरता से लिया है। उच्च शिक्षा सचिव ने इस प्रकरण की रिपोर्ट भी मांगी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!