Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Dec, 2024 08:32 AM

हरिद्वार : नवनियुक्त आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने गुरुवार को हरिद्वार में अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा की। इसी के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
हरिद्वार : नवनियुक्त आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने गुरुवार को हरिद्वार में अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा की। इसी के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते गुरूवार को आईजी गढ़वाल ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया और इसके बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां नवनियुक्त आईजी राजीव स्वरुप ने जनपद पुलिस अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आईजी रेंज द्वारा रुरल पुलिसिंग पर विशेष जोर देते हुए महिला सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले जाड़े के समय में घने कोहरे के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा ईख के खेतों में छिपकर वारदात करने की घटनाओं की संभावना के दृष्टिगत देहात क्षेत्र के ऐसे क्षेत्रों में जहां पर सीसीटीवी निगरानी की उपलब्धता नहीं है, वहां पर ऐसे क्षेत्रों को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए।
वहीं,आईजी ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के दुर्घटनाओं के डाटा का विश्लेषण कर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया जाए और इन स्थानों पर सुधारात्मक कदम उठाने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय किया जाए।