हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक, चालक समेत 1 गंभीर रूप से घायल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Nov, 2024 02:07 PM

truck went out of control and fell into a ditch near haridwar mangalore bypass

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। इस हादसे के दौरान चालक समेत 1 गंभीर रूप से घायल है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर...

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। इस हादसे के दौरान चालक समेत 1 गंभीर रूप से घायल है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। इसी के साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

ट्रक का केबिन खोलकर दोनों घायलों को निकाला बाहर 
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह सड़क हादसा हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप हुआ है। जहां एक ट्रक के अनियंत्रित होने पर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली है। दरअसल, आज यानी सोमवार को यह ट्रक मुजफ्फरनगर से सामान लेकर सिडकुल बहादराबाद के लिए निकला था। जैसे ही ट्रक मंगलौर हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव के समीप पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस घटना के दौरान ट्रक में चालक समेत एक और व्यक्ति सवार था। वहीं, ट्रक के खाई में गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। बता दें कि रेस्क्यू टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक का केबिन खोलकर चालक और परिचालक को बाहर निकाला गया है।

चालक को नींद की झपकी आने से हुआ सड़क हादसा
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि इस हादसे में ट्रक चालक की पहचान आकाश पाल पुत्र विजेन्द्र और परिचालक विशाल पाल पुत्र सत्यपाल के रूप में हुई है। दोनों ही थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि सुबह के समय चालक को नींद की झपकी आने से यह सड़क हादसा हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!