Edited By Vandana Khosla, Updated: 17 Jul, 2025 08:19 AM

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार को बरेली राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए।
नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार को बरेली राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के गौलापार बागजाला निवासी कन्नू बिष्ट अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ स्कूटी पर सवार होकर रिश्तेदारी में हरेला त्योहार मनाने के लिए ऊधमसिंह नगर के किच्छा जा रहा था। इसी दौरान बरेली राजमार्ग पर गोरापड़ाव के पास उनकी स्कूटी को एक ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 8022 ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कन्नू बिष्ट की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार होने में कामयाब रहा।