Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jul, 2025 01:17 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में शनिवार को भीषण हादसा हुआ। जहां एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। हादसे के दौरान युवती की खाई में गिरने से मौत हुई है। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
देहरादूनः राजधानी देहरादून में शनिवार को भीषण हादसा हुआ। जहां एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। हादसे के दौरान युवती की खाई में गिरने से मौत हुई है। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मसूरी-देहरादून मार्ग पर गज्जी बैंड के पास हुआ है। जहां शनिवार को पुरोला से देहरादून आ रही एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। हादसे के दौरान स्कूटी पर सवार युवती खाई में गिर गई। जबकि युवक सड़क पर गिर गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवती को खाई से निकाला। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक का उपचार जारी है।
हादसे में मृतका की पहचान प्रिया (21) पुत्री कुलानंद निवासी ग्राम कोट शांकरी मोरी पुरोला उत्तरकाशी के रूप में हुई है। जबकि नवीन (22) पुत्र विक्रम निवासी हडवाड़ी थाना मोरी उत्तरकाशी घायल हुआ है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।