भराड़ीसैंण में होगा इस बार योग दिवस का मुख्य आयोजन, CM धामी समेत 10 देशों के राजदूत होंगे शामिल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 May, 2025 07:49 AM

this time the main event of yoga day will be held in

देहरादूनः आगामी 21 जून को आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्तराखंड में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम इस बार, चमोली जनपद के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ 10 देशों के राजदूत...

देहरादूनः आगामी 21 जून को आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्तराखंड में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम इस बार, चमोली जनपद के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ 10 देशों के राजदूत शामिल होंगे।

निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रतिवर्ष के तरह इस बार भी 21 जून को अंतररष्ट्रीय योग दिवस प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। इसी क्रम में, मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम चमोली जनपद में स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री के साथ 10 देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ये सभी गणमान्य 20 जून के दोपहर तक भराड़ीसैंण पहुंच जाएंगे। कुल मिलाकर मुख्य आयोजन में एक हजार से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे। इसलिए कार्यक्रम की व्यापकता को देखते हुए, व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसके साथ, प्रदेश भर में भी इस दिन 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्तर पर मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने इस संदर्भ में कहा है कि योग के रूप में भारत ने दुनिया को आरोग्य और स्वास्थ्य रहने का मंत्र दिया है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की पहल की है। इसी क्रम में 11वां योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!