"कांग्रेस का चरित्र और सनातन की परंपरा का कोई तालमेल नहीं", बोले अरविंद पांडेय; बजट पर कही ये बात

Edited By Nitika, Updated: 30 Jul, 2024 12:45 PM

there is no coordination between the character of congress and sanatan

उधमसिंह नगरः पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने सोमवार को दर्जनों भाजपाइयों के साथ पौधारोपण किया। इसी बीच अरविंद पांडेय ने कांग्रेस के चरित्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि  कांग्रेस का चरित्र और सनातन की परंपरा इन दोनों का आपस...

उधमसिंह नगरः पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने सोमवार को दर्जनों भाजपाइयों के साथ पौधारोपण किया। इसी बीच अरविंद पांडेय ने कांग्रेस के चरित्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि  कांग्रेस का चरित्र और सनातन की परंपरा इन दोनों का आपस में तालमेल कहीं भी नहीं खाता है। वहीं विधायक बजट की सराहना भी करते हुए नजर आए है। बता दें कि ये पौधा रोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत देशवासियों से अपील करते हुए तथा छात्र नेता वासु शर्मा के जन्मदिन पर किया गया था। 

अरविंद पांडेय ने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रकृति का संरक्षण संवर्धन बहुत आवश्यक है। इसलिए आपके जीवन में जब भी कोई ऐसा समय आए, जिससे कि वह दिन यादगार बनकर रहे। उस दिन को यादगार बनाने के लिए पेड़ जरूर लगाए। पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर सियासत गरमा गई है। केदारनाथ बचाओ के नारे के साथ कांग्रेस इस यात्रा का संचालन कर रही है। इस पर गदरपुर के भाजपा विधायक अरविंद पांडेय ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमेशा सनातन परंपराओं का कांग्रेस ने मजाक उड़ाया है और आज जो ये कांग्रेस कर रही हैं, ये अपनी राजनीति वोटों में लाभ लेने के लिए एक दिखावा कर रही है। कांग्रेस का चरित्र और सनातन की परंपरा इन दोनों का तालमेल कही आपस में  मेल नहीं खाता है।

वहीं गदरपुर के भाजपा विधायक ने आगे बजट की सराहना करते हुए कहा कि आम जनता के लिए बजट विकास का और देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए है। देश की ताकत विश्व के अंदर बढ़ने वाला ये बजट है, जिससे हमारे देश के सैनिकों का सम्मान बढ़ा, आम जनता का सम्मान बढ़ा और महिलाओं को आर्थिक रूप से समर्थ बनाने के लिए इस बजट की सराहना है। इसके अतिरिक्त बजट ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को भी मजबूत किया है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!