नहीं थम रहा आपदा का कहर! बूढ़ाकेदार के गेंवाली में फटा बादल, लोगों ने घरों से निकलकर बचाई जान

Edited By Nitika, Updated: 23 Aug, 2024 02:09 PM

the havoc of disaster is not stopping cloud burst in gaenwali of budhakedar

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में दैवीय आपदा रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसमें स्थानीय लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीते माह से अतिवृष्टि व बादल फटने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं बीती रात यानि...

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में दैवीय आपदा रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसमें स्थानीय लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीते माह से अतिवृष्टि व बादल फटने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं बीती रात यानि गुरुवार को बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेन्वाली गांव में बादल फटने की सूचना मिली है। गनीमत है कि जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है।

दरअसल, बूढ़ाकेदार क्षेत्र में दैवीय आपदा ने एक बार फिर दस्तक दे दी। बीती रात गुरुवार को क्षेत्र के गेन्वाली गांव में बादल फटने से स्थिति प्रतिकूल हो गई है। राहत की बात यह रही कि इस आपदा के दौरान लोग सचेत रहे और घर से निकलकर अपनी जान बचाई, जिस कारण जनहानि नहीं हुई। हालांकि मलबा और भूस्खलन से स्कूल, मकानों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल इन टीमों के द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र में नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!