जहरीली शराब बना रहे थे आरोपी... इस सामान सहित पुलिस ने बरेली के 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Apr, 2025 08:27 AM

the accused were making poisonous liquor  police arrested 2 accused

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) को नकली शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। नकली शराब और उपकरणों के साथ उप्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 40 लीटर नकली शराब, 20 लीटर स्प्रिट,...

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) को नकली शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। नकली शराब और उपकरणों के साथ उप्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 40 लीटर नकली शराब, 20 लीटर स्प्रिट, नकली शराब से भरे हुए कई पव्वे, अंग्रेजी ब्रांड के खाली पव्वे, उपकरण और नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र की ओर से हल्द्वानी में सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि कुछ दिन पहले राजपुरा क्षेत्र में स्कूटी से नकली शराब की बिक्री की सूचना मिली थी। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर एसओजी और पुलिस की एक टीम इस मामले में लगाई गई। इसी बीच टीम को पुख्ता सूचना मिली और रामपुर रोड पर बजवाल ट्रेडर्स के पास छापा मार कर उप्र के दो आरोपियों सचिन जायसवाल निवासी लाल फाटक बदायूं रोड थाना कैंट बरेली उप्र और सोनू कश्यप निवासी पुराना शहर सतीपुर थाना बारादरी बरेली उ प्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में आबकारी अधिनियम के साथ ही बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी शराब की दुकान में काम कर चुके हैं। इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कितने समय से इस धंधे में लिप्त थे और उन्होंने कहां कहां नकली शराब की आपूर्ति की है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!