उत्तराखंड UCC पोर्टल के लिए सफल मॉक ड्रिल हुआ आयोजित, 3500 से अधिक लोगों ने किया पंजीकरण

Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jan, 2025 08:59 AM

successful mock drill conducted for uttarakhand ucc portal

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने मंगलवार को उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह मॉक ड्रिल पोर्टल के आधिकारिक लॉन्च से पहले उसकी संचालन क्षमता को परखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।...

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने मंगलवार को उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह मॉक ड्रिल पोर्टल के आधिकारिक लॉन्च से पहले उसकी संचालन क्षमता को परखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अभ्यास के दौरान 3500 से अधिक नागरिकों (डमी प्रविष्टियों) ने पोर्टल पर पंजीकरण किया और लगभग 200 डमी आवेदनों पर उप-पंजीयकों और पंजीयकों द्वारा कार्रवाई की गई। इसके अलावा 7728 अधिकारी आईडी सफलतापूर्वक बनाई गई।

आपको बता दें कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यूसीसी पोटर्ल की लॉन्चिंग से जुड़े तकनीकी अवरोधों और संचालन से जुड़ी चुनौतियों की पहचान करना था। जिसे अभ्यास के दौरान सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया। नागरिक मॉड्यूल विशेष रूप से आधार-सक्षम पंजीकरण प्रक्रिया में कुछ मामूली तकनीकी समस्याओं की पहचान की गई। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में पंजीयक और उप-पंजीयक उपयोगकर्ता खातों के बीच मैंपिंग में त्रुटियां देखी गई। आईटीडीए ने इन समस्याओं का संज्ञान लिया है और उनके समाधान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपाय भी लागू किए जा रहे हैं। इस मॉक ड्रिल ने पोर्टल के वकर्फ्लो को और अधिक सुगम बनाने में भी मदद की। जिससे उपयोगकर्ता पंजीकरण से लेकर अंतिम स्वीकृतियों तक की सभी प्रक्रियाएं अधिक कुशल हो सकें।

वहीं, प्रदर्शन का मूल्यांकन और अवरोधों की पहचान करके आईटीडीए प्रत्येक चरण को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिससे उपयोगकर्ता अनुभव और सेवा वितरण दोनों में सुधार हो सके। उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल नागरिकों के लिए सेवाओं को सुगम बनाने और राज्यभर में उनकी पहुंच को बेहतर बनाने के लिए तैयार है। सीएससी स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!