Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Aug, 2025 01:09 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के वन, भाषा, तकनीकी शिक्षा और निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल अब संसदीय कार्य विभाग का भी दायित्व संभालेंगे। यह पद डा. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा त्यागपत्र देने के बाद से रिक्त था।
देहरादूनः उत्तराखंड के वन, भाषा, तकनीकी शिक्षा और निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल अब संसदीय कार्य विभाग का भी दायित्व संभालेंगे। यह पद डा. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा त्यागपत्र देने के बाद से रिक्त था।
बुधवार देर रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक पत्र के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि एतदद्वारा उत्तराखंड की पंचम विधान सभा वर्ष 2025 का दिनांक 19 अगस्त 2025 (मंगलवार) से प्रारंभ होने वाले द्वितीय सत्र हेतु मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों से प्राप्त होने वाले समस्त प्रश्नों के उत्तर अनुमोदित करने तथा विधान सभा में उक्त प्रश्नों के उत्तर देने तथा समस्त विधायी एवं संसदीय कार्यों हेतु मैं (मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी) सुबोध उनियाल माननीय मंत्री वन- तकनीकी- शिक्षा- भाषा एवं निर्वाचन विभाग को प्राधिकृत करता हूं।
उल्लेखनीय है कि उनियाल पहले से ही प्रदेश में अपने सक्रिय कार्य और लंबे अनुभव के लिए जाने जाते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी नियुक्ति से सरकार की विधायी कार्यप्रणाली और अधिक मजबूत एवं प्रभावी होगी।