Chardham Yatra 2023: SSP श्वेता चौबे ने चारधाम यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, अधीनस्थों को दिए निर्देश

Edited By Nitika, Updated: 29 Mar, 2023 11:15 AM

ssp shweta choubey inspected chardham yatra route

विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष चारधाम यात्रा में यात्रियों की काफी संख्या बढ़ने की सम्भावना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद के श्रीनगर क्षेत्रान्त्रार्गत चारधाम यात्रा के रुट का जायजा लेते हुए अधीनस्थ...

 

पौड़ी गढ़वाल(कुलदीप रावत): विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष चारधाम यात्रा में यात्रियों की काफी संख्या बढ़ने की सम्भावना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद के श्रीनगर क्षेत्रान्त्रार्गत चारधाम यात्रा के रुट का जायजा लेते हुए अधीनस्थ कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

PunjabKesari

चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु अभी से तैयारियां करने, यात्रियों की सुविधा हेतु अधिक से अधिक बैरियर्स/साइन बोर्ड लगाए जाने, यात्रा मार्गों से अतिक्रमण को हटाए जाने तथा होटल, टैक्सी यूनियनों आदि के पदाधिकारियों से बैठक आयोजित कर वार्ता करने, चारधाम यात्रा मार्ग पर अनावश्यक रखी सामग्री को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए उन्हे हटाए जाने हेतु क्षेत्राधिकारी श्रीनगर एवं प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। चारधाम यात्रा रूट अवरूद्ध होने पर वैकल्पिक मार्ग पौड़ी चुंगी श्रीनगर- बुगाणी- खिर्सू- खेड़ाखाल- खांकरा- रुद्रप्रयाग का भी जायजा लिया गया। यात्रियों की मदद हेतु सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर पुलिस पर्यटन सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें नियुक्त प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मी 24 घंटे यात्रियों की सहायता हेतु तत्पर रहेंगे। पुलिस पर्यटन सहायता केन्द्र का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को यात्रियों के साथ मधुर एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। वाहनों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को अस्थाई पार्किग व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया। 

PunjabKesari

आपदा प्रबन्धन के लिए एसडीआरएफ की टीमें नियुक्त की गई है, जिनके द्वारा आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर राहत एवं बचाव कार्य किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को नेशनल हाइवे पर मोटर मैकेनिक से जुड़े कारोबारियों को रिपेयर करने वाले वाहनों को एनएच पर अनावश्यक रूप से खड़ा न करने, सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी श्रीनगर को टैक्सी यूनियन श्रीकोट, श्रीनगर के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर सभी वाहन चालकों का अपने वाहनो को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने हेतु निर्देशित किया गया। बैरियरों पर नियुक्त पुलिस बल को चौकस ड्यूटी करने के साथ-साथ पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कस्बा श्रीनगर महत्वपूर्ण रूट है, जहां पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु अभी से रुट डायवर्जन एवं यातायात प्लान तैयार करने, पार्किंग स्थल चिन्हित कर बाजार के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया। 

PunjabKesari

तत्पश्चात महोदया द्वारा चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित सुरक्षित एवं निर्विघ्न रुप से संपन्न करवाए जाने हेतु कोतवाली श्रीनगर परिसर में गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग लेकर यात्रा के बेहतर संचालन के लिए भी सुझाव मांगे गए ताकि अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं कर चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाया जा सके। साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!