श्रावण मास के प्रथम सोमवार को केदारनाथ धाम में की गई विशेष पूजा-अर्चना, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने दी शुभकामनाएं

Edited By Nitika, Updated: 22 Jul, 2024 02:47 PM

special worship was done in kedarnath dham on the first monday of shravan month

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि एवं ऐश्वर्य के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई है। इस शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने समस्त...

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि एवं ऐश्वर्य के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई है। इस शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने समस्त देशवासियों को श्रावण मास की अनंत शुभकामनाएं दी हैं।

केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने कहा कि पवित्र श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का महापर्व है। सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग इस दिव्य हिमालय के उत्तुंग शिखर पर विराजमान है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में केदारनाथ में भगवान शिव का नित्य महाभिषेक तथा अर्चन किया जाता है, जिसे दिव्य श्रावण मास के पवित्र पर्व के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भगवान केदारनाथ से समस्त देशवासियों तथा शिव भक्तों के कल्याण की कामना की है। 

भारत को विश्व गुरु बनाने का प्रयास
 वहीं महाराष्ट्र के नासिक से केदारनाथ धाम पहुंचे संविदानंद मंडलेश्वर ने बताया कि केदारनाथ धाम में पूर्ण श्रावण मास का अनुष्ठान किया जा रहा है, जो बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज तथा जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को विश्व गुरु बनाने का अथक प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। 

देशवासियों तथा शिव भक्तों के कल्याण की कामना 
इस अवसर पर केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि श्रावण मास के पहले सोमवार को ब्रह्म कमल से भगवान शिव की आराधना की गई। उन्होंने श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए सभी के कल्याण की मंगल कामना की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!