Snowfall: दारमा घाटी में हिमपात के चलते सड़कें बंद, 6 गांवों से कटा संपर्क; बर्फ हटाने में जुटी BRO की टीम

Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Mar, 2025 10:59 AM

snowfall roads closed due to snowfall in darma valley

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड की चीन सीमा से सटे उच्च हिमालयी दारमा घाटी में भारी कुछ दिन पूर्व हुए हिमपात के चलते सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं। इससे आधा दर्जन गांवों का संपर्क कटा हुआ है। वहीं, बीआरओ की टीमें सड़क मार्ग को खोलने के लिए ग्लेशियर और बर्फ हटाने...

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड की चीन सीमा से सटे उच्च हिमालयी दारमा घाटी में भारी कुछ दिन पूर्व हुए हिमपात के चलते सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं। इससे आधा दर्जन गांवों का संपर्क कटा हुआ है। वहीं, बीआरओ की टीमें सड़क मार्ग को खोलने के लिए ग्लेशियर और बर्फ हटाने में जुटी हुई हैं।

धारचूला के उपजिलाधिकारी मनजीत सिंह ने सोमवार को दारमा घाटी का निरीक्षण किया और पाया कि कुछ दिन पूर्व मौसम खराब होने के चलते घाटी में भारी हिमपात हुआ है। जिससे सड़कें और पैदल मार्गों पर आज भी भारी बर्फ जमा है। उन्होंने बताया कि तवाघाट- नागलिंग-तिदांग मुख्य मार्ग भी बर्फ के चलते अवरुद्ध है। यहां भारी बर्फ जमा है। जिससे घाटी के छह गांवों- नागलिंग, दुग्तु, दातू, बोन, तिदांग और ढाकर गांवों से संपर्क कटा हुआ है। उन्होंने हालांकि बताया कि इस समय उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पलायन का समय है। मौसम के चलते अधिकांशत: स्थानीय ग्रामीण पलायन कर जाते हैं और निचले इलाकों में आ जाते हैं लेकिन इसके बावजूद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) युद्धस्तर पर सड़क को खोलने में जुटा हुआ है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो अगले दो से तीन दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी। बीआरओ मशीनों और श्रमिकों के माध्यम से सड़क को खोलने के काम में लगा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!