उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हिमपात ने बढ़ाई ठिठुरन, मैदानी इलाकों में छाए रहे बादल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Feb, 2025 10:16 AM

snowfall increased the chill in the high hilly areas of uttarakhand

देहरादूनः उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को ऊंचे पहाड़ी इलाकों हिमपात और निचले इलाकों में रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण प्रदेश में ठंड लौट आई। देहरादून में भी बारिश हुई, जिससे मौसम सर्द हो गया। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री मंदिर के पुजारी राजेश...

देहरादूनः उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को ऊंचे पहाड़ी इलाकों हिमपात और निचले इलाकों में रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण प्रदेश में ठंड लौट आई। देहरादून में भी बारिश हुई, जिससे मौसम सर्द हो गया। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री मंदिर के पुजारी राजेश सेमवाल ने कहा कि गंगोत्री, यमुनोत्री मंदिर और हर्षिल में बृहस्पतिवार की सुबह से शुरू हुआ हिमपात काफी समय तक जारी रहा।

यमुनोत्री मंदिर के पुजारी शेखर उनियाल ने बताया कि यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली में भी हिमपात हुआ है। उन्होंने बताया कि यमुनोत्री मंदिर के आसपास के क्षेत्रों जैसे खरसाली, जानकीचट्टी, नारायणपुरी और फूलचट्टी में भी हिमपात हुआ है। जबकि बड़कोट तहसील क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, नंदा देवी, फूलों की घाटी में भी ताजा हिमपात हुआ है।

चोपता और स्की रिजार्ट औली में हुए ताजा हिमपात से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!