Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 May, 2025 08:56 AM

नैनीतालः उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने नर्स आत्महत्या मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतका के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने सोमवार को इस मामले का खुलासा किया है।
नैनीतालः उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने नर्स आत्महत्या मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतका के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने सोमवार को इस मामले का खुलासा किया है।
पुलिस के मुताबिक विगत 27 अप्रैल को हल्द्वानी के एक अस्पताल में कार्यरत नर्स की आत्महत्या का मामला सामने आया था। मृतक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सबसे पहले घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मोबाइल फोरेंसिक जांच की गई। विवेचना में पाया गया कि मृतका का दूर का रिश्तेदार मो. हारून निवासी ग्राम मुनीमपुर, थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, उप्र पिछले 10-12 साल से उसके संपर्क में था।
मृतक की तीन वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी। आरोपी मृृतका पर शादी के लिए दबाव बना रहा था और उसके साथ वह कई बार मारपीट भी गई। जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी मृतक से ऑनलाइन पैसे भी लेता था। पुलिस का दावा है कि मृतका मानसिक रूप से परेशान थी और तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।