Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Dec, 2024 08:57 AM
चमोलीः अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग केन्द्र और विंटर डेस्टिनेशन औली में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। इसके चलते औली में लगभग 1 फीट बर्फ की चादर बिछ गई है। साथ ही अचानक हुई बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए कारोबारियों के चेहरे खिल उठे...
चमोलीः अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग केन्द्र और विंटर डेस्टिनेशन औली में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। इसके चलते औली में लगभग 1 फीट बर्फ की चादर बिछ गई है। साथ ही अचानक हुई बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते सोमवार को औली में शुरू हुई बर्फबारी आज सुबह लगभग 4 बजे के आसपास थम गई है। जबकि आसमान में अभी भी बादल छाए हुए है। लेकिन, बर्फबारी रुक गई है। दरअसल, पिछले एक दशक से औली विंटर डेस्टिनेशन क्रिसमस सेलिब्रेशन,31 दिसंबर की रात और नए साल के जश्न मनाए जाने वाले हिल स्टेशन के रूप में उत्तराखंड समेत पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध हो चुका है। वहीं, इन तीनों अवसरों को सेलिब्रेट करने हजारों की संख्या में पर्यटक औली पहुंचते हैं। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग केंद्र और विंटर डेस्टिनेशन औली में लगभग 1 फीट बर्फ पड़ने से पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर दौड़ रही है।
वहीं,औली में होटल कारोबारी नंदन मार्तोलिया ने बताया कि औली हेलीपैड और जीएमवीएन रिसोर्ट के निकट लगभग आधा फीट बर्फ और 10 नंबर टावर में लगभग 1 फीट बर्फ जम चुकी है। इसके अतिरिक्त औली में बर्फबारी के बाद पूरा जिला चमोली शीतलहर की चपेट में आ गया है।