Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Apr, 2025 03:10 PM

Uttarakhand desk: उत्तराखंड के रुद्रपुर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां रामपुर में एक बैंड मास्टर की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या की गई। जिसके बाद युवक का शव कपड़ा मिल स्थित एक खंडहर से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस...
Uttarakhand desk: उत्तराखंड के रुद्रपुर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां रामपुर में एक बैंड मास्टर की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या की गई। जिसके बाद युवक का शव कपड़ा मिल स्थित एक खंडहर से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस के बाद शव जैसे ही घर पर पहुंचा। मानों परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। इलाके में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने संबंधित घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बीती 14 अप्रैल को निवासी केलाखेड़ा नसीर अहमद बारात में बैंड बजाने के लिए रामपुर गया था। इसके बाद वह एक दिन अपने किसी रिश्तेदार के घर रुक गया। जबकि 16 अप्रैल को रामपुर सिविल लाइंस स्थित बैंड की दुकान के लिए निकला था। लेकिन, काफी समय बीत जाने के बाद भी नसीर अहमद वहां नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं, 17 अप्रैल को युवक का शव कपड़ा मिल स्थित एक खंडहर से मिला। बताया गया कि युवक के मुंह पर ईंट-पत्थर से बार-बार वार किया हुआ था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रामपुर के एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इसके अलावा मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस दुखद घटना के बाद नसीर अहमद के 6 बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।