रुद्रपुर: ATM मशीन तोड़कर नगदी लूटने का प्रयास, आरोपी मुठभेड़ में घायल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jan, 2025 02:47 PM

rudrapur attempt to rob cash by breaking atm machine

रुद्रपुरः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में मंगलवार को एटीएम लूट रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।

रुद्रपुरः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में मंगलवार को एटीएम लूट रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बदमाश रात के समय नैनीताल रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने मौके पर बदमाश को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका साथी नाजिम मोदी मैदान के पास उसका इंतजार कर रहा है। पुलिस उसे मोदी मैदान ले गई। लेकिन उसका साथी नहीं मिला। इसी दौरान आरोपी घने कोहरे का फायदा उठा कर झाड़ियों में छिप गया। बताया जा रहा है कि पुलिस जब उसकी तलाश करने लगी तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदले में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस गोलीबारी में बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश भूप सिंह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और बेहद शातिर अपराधी है। उस पर पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी बैंक की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा था और एटीएम को तोड़ने लगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे और घायल बदमाश से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर जान की भीख मांगता नजर आया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!