Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Dec, 2024 01:46 PM
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बावई के राजकीय इंटर कॉलेज में संस्कृति दिवस एंव विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वहीं, इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। साथ ही रंगारंग...
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बावई के राजकीय इंटर कॉलेज में संस्कृति दिवस एंव विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वहीं, इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दिखाकर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार छात्रों को मेडल व स्मृति चिन्ह दिए गए।
जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज बाबई में आयोजित प्रथम वार्षिकोत्सव एवं लोक संस्कृति दिवस पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान देवेश्वरी देवी व अन्य वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं फूलमालाओं के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविन्द्र पंवार ने कहा कि पहली बार राइका बाबई में वार्षिकोत्सव एवं लोक संस्कृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ अपने- अपने हुनर का प्रदर्शन दिखाया है। वहीं,शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, और उचित शौचालय सहित कई समस्याएं है। जिसके लिए शासन प्रशासन से निवेदन है कि इस ओर ध्यान दिया जाए।
वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेश्वरी देवी और महिला मंगलदल अध्यक्ष सीमा मेहता ने वार्षिकोत्सव आयोजित कराने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताओ से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यालय की पूर्व छात्रा रही तनिष्का ने कहा कि बड़ी खुशी है कि हमारे बाबई में प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया है। बताया गया कि पहले से विद्यालय में बहुत सुधार नजर आ रहे हैं, जिसको देखकर पूर्व छात्रा ने प्रसन्नता जाहिर की।