Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Apr, 2025 11:40 AM

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में से नाबालिग की शादी का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग युवती के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के परिवार वालों ने इसी हफ्ते मंगनी भी तय की थी। वहीं, इस मामले की सूचना पर...
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में से नाबालिग की शादी का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग युवती के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के परिवार वालों ने इसी हफ्ते मंगनी भी तय की थी। वहीं, इस मामले की सूचना पर पहुंची बाल विकास की टीम ने दोनों पक्षों को समझा कर मंगनी को रोक दिया गया है।
दरअसल, यह मामला जनपद रुद्रप्रयाग के एक गांव का है। यहां एक 17 साल का नाबालिग लड़का 19 वर्षीय युवती के साथ शादी करना चाहता था। वहीं, परिवार वालों ने भी दोनों की मंगनी करने का फैसला लिया और मंगनी की तारीख तय कर दी। सूचना पर बाल विकास विभाग की टीम गांव पहुंची और सगाई रुकवाई। मगर नाबालिग, युवती से विवाह के लिए जिद पर अड़ा रहा। मौके पर बाल विकास टीम ने नाबालिग और युवती के परिवार वालों को समझाया। कहा कि नाबालिग की शादी एक कानूनी अपराध है। जिस पर परिजनों को दो-दो वर्ष की जेल और एक लाख रुपये जुर्माने का होगा।
वहीं, बाल विकास अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्र ने बताया कि जनपद में नाबालिग के विवाह व सगाई रोकने के 17 प्रकरण हो चुके हैं। जिसमें नाबालिगों की शादी व विवाह को समय रहते रुकवाया गया है। साथ ही लोगों को समान नागरिक संहिता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। अगर परिजन नाबालिग की शादी जबरन करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई होगी।