Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Dec, 2024 10:17 AM
ऋषिकेशः नरेंद्र नगर में एक घर में सामूहिक रूप से क्रिसमस डे मनाने पर बवाल हो गया। दरअसल, नरेंद्र नगर के बख्रियाणा गांव में एक घर में सामूहिक रूप से क्रिसमस डे मनाया जा रहा था। इसकी खबर जैसे ही बजरंग दल को पता लगी, तो वह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद...
ऋषिकेशः नरेंद्र नगर में एक घर में सामूहिक रूप से क्रिसमस डे मनाने पर बवाल हो गया। दरअसल, नरेंद्र नगर के बख्रियाणा गांव में एक घर में सामूहिक रूप से क्रिसमस डे मनाया जा रहा था। इसकी खबर जैसे ही बजरंग दल को पता लगी, तो वह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बजरंग दल ने उक्त स्थान पर हंगामा कर दिया। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर रही।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने क्रिसमस डे आयोजक को घर में सामूहिक रूप से क्रिसमस डे मनाने की परमिशन दिखाने को कहा, जिस पर आयोजक का कहना था कि उनके पास परमिशन नहीं है। परमिशन न होने के बावजूद भी सामूहिक रूप से क्रिसमस डे मनाने पर बजरंग दल और आग बबूला हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी भी बढ़ गई।
वहीं, बजरंग दल ने पहाड़ों में बड़े पैमाने पर हिंदू धर्म के लोगों का क्रिश्चियन धर्म में परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया।