Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Dec, 2024 03:37 PM
चंपावतः उत्तराखंड में चंपावत जिले के बनबसा से दो दिन से लापता बुजुर्ग महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। दरअसल, बुजुर्ग महिला का शव देवीपुरा ग्राम सभा के इलाके में मिला है। बताया गया कि बुजुर्ग महिला 19 दिसंबर से लापता थी। इसी बीच आज यानी...
चंपावतः उत्तराखंड में चंपावत जिले के बनबसा से दो दिन से लापता बुजुर्ग महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। दरअसल, बुजुर्ग महिला का शव देवीपुरा ग्राम सभा के इलाके में मिला है। बताया गया कि बुजुर्ग महिला 19 दिसंबर से लापता थी। इसी बीच आज यानी शनिवार की सुबह को उसका क्षत-विक्षत शव जंगल के पास पड़ा हुआ मिला है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा देवीपुरा के धनुष पुल क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग महिला का शव जंगल में मिला है। बताया गया कि मृतक बुजुर्ग महिला धनुष पुल में बने कमरे में पिछले तीन चार वर्ष से अकेले रह रही थी। महिला नेपाल की मूल निवासी है। उसके दो बेटे और एक बेटी भी है। वहीं, बुजुर्ग महिला छोटा-मोटा काम करके अपना गुजर-बसर कर रही थी। इसी बीच बीते दिन महिला लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी। तभी से लापता थी। इसके बाद संबंधित मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में महिला की तलाश शुरू कर दी। जहां झाड़ियों में महिला का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी जंगली जानवर के हमले से महिला की मौत होना प्रतीत हो रहा है। वहीं, शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।