Uttarakhand Landslide: धारचूला-तवाघाट NH पर दरकी पहाड़ी, हाईवे हुआ बंद; दर्जनों लोग फंसे

Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Dec, 2024 04:28 PM

uttarakhand landslide hill collapsed on dharchula tawaghat nh

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के समीप भारी भूस्खलन हुआ है। वहीं, धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। इसके चलते बीच मार्ग में दर्जनों लोग वाहन समेत फंस गए है। गनीमत रही...

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के समीप भारी भूस्खलन हुआ है। वहीं, धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। इसके चलते बीच मार्ग में दर्जनों लोग वाहन समेत फंस गए है। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई भी वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने जानकारी दी है कि पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-तवाघाट के पास भयानक भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के बाद से ही  हाईवे मार्ग बंद हो गया है। वहीं, इस घटना में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया गया कि धारचूला एसडीएम और बीडीओ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। इसके अतिरिक्त बीआरओ सड़क खोलने के कार्य में जुटा हुआ है। लेकिन अभी तक मार्ग नहीं खुला है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग से आने-जाने की अपील की है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!