पौड़ी में गांव के विकास कार्यों में धांधली व भ्रष्टाचार का बोलबाला, ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Nov, 2024 01:15 PM

rigging and corruption prevalent in village development works in pauri

पौड़ीः उत्तराखंड में पौड़ी जनपद के थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत कपरोली गांव में हुए विकास कार्यों में ग्रामीणों ने धांधली व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है। स्थानीय ग्रामीण एवं आरटीआई कार्यकर्ता भगत सिंह रावत ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत...

पौड़ीः उत्तराखंड में पौड़ी जनपद के थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत कपरोली गांव में हुए विकास कार्यों में ग्रामीणों ने धांधली व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है। स्थानीय ग्रामीण एवं आरटीआई कार्यकर्ता भगत सिंह रावत ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत ली गई जानकारी में जो कार्य कागजों में दिखाए गए हैं, वह धरातल पर मौजूद ही नहीं हैं। जिससे ग्राम सभा में किए गए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं का पता चलता है। इस के साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए है।

ग्रामीणों का आरोप है कि रेलिंग निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, सीसी मार्ग, पुस्ता निर्माण, घी ग्रोथ सेंटर, टीन शेड निर्माण जैसे कार्यों में भी खानापूर्ति कर लाखों का गबन किया गया है। इसके साथ ही व्यक्तिगत कामों को सार्वजनिक दिखाया गया है। बताया गया कि मनरेगा की कुशल मजदूरी भुगतान ग्राम प्रधान के भाई जो विदेश में कार्यरत है, उसे भुगतान किया गया है। इसके अलावा जो लोग गांव में नहीं रहते और बिना कार्य किए ही लोगों के खातों में भी मजदूरी का लाखों रुपये का भुगतान किया गया है। बताया गया कि यहां पर कृषि विभाग की ओर से बीजों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया गया था, लेकिन इस बिल्डिंग पर टाइल्स और पुताई कर इसे घी ग्रोथ सेंटर बनाया गया है। जिसमें 16 लाख रुपए की धनराशि खर्च करना बताया गया है। ग्रामीणों का कहना है की पुरानी बिल्डिंग पर पेंट करना और टाइल्स लगाने में 16 लाख रुपए की धनराशि का खर्च दिखाना बड़े भ्रष्टाचार को दर्शाता है।

वहीं, गांव में विकास कार्यों के नाम पर धांधली व भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पौड़ी से पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान समेत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने बताया कि जांच अधिकारी नामित करते हुए जल्द मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!