Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Oct, 2024 04:43 PM
हल्द्वानी : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विकास पुरुष के नाम से विख्यात पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर आज उन्हें याद किया गया। कांग्रेस के स्वराज आश्रम में कांग्रेसी नेताओं ने पंडित एन डी तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि...
हल्द्वानी : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विकास पुरुष के नाम से विख्यात पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर आज उन्हें याद किया गया। कांग्रेस के स्वराज आश्रम में कांग्रेसी नेताओं ने पंडित एन डी तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी है कि विकास पुरुष के नाम से विख्यात एनडी तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि एक ही दिन आज यानी 18 अक्टूबर को आती है। उन्होंने कहा कि पंडित नरेंद्र तिवारी ने पूरे देश के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। बताया गया कि एनडी तिवारी केंद्र सरकार के कई विभागों के मंत्री रहे। पंडित नरेंद्र तिवारी उत्तर प्रदेश में तीन बार और उत्तराखंड में एक बार मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद उन्हें राज्यपाल भी बनाया गया।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने उत्तराखंड के विकास में नई गाथा लिखने में अहम भूमिका निभाते हुए अपना योगदान दिया। इसके अतिरिक्त कांग्रेस को स्थापित करने से लेकर समाज में विभिन्न माध्यमों से अपना योगदान देने के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है।