उत्तराखंड के इस शहर में रेड अलर्ट जारी ! सघन जांच अभियान शुरू, लाल किला के पास विस्फोट के बाद...

Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Nov, 2025 09:28 AM

red alert issued in this uttarakhand city intensive investigation

हरिद्वारः उत्तराखंड में तीर्थनगरी हरिद्धार में राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास कार में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई हैं और जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। रेलवे...

हरिद्वारः उत्तराखंड में तीर्थनगरी हरिद्धार में राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास कार में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई हैं और जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हर की पौड़ी, मंदिरों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में भी गहन निगरानी रखी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने कल देर शाम से ही जांच अभियान शुरू कर दिया है। संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। बम डिटेक्शन स्क्वॉड (बीडीएस), डॉग स्क्वॉड और एसओजी की टीमें भी मौके पर मुस्तैद हैं। डोबाल ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद हरिद्धार की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और जांच को और कड़ा किया गया है। रोडवेज बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, हर की पौड़ी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतकर्ता बढ़ाई गई है। बॉर्डर इलाकों में लगातार पुलिस की गश्त जारी है।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार की धार्मिक और अंतरराष्ट्रीय पहचान को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि जनपद पुलिस के साथ-साथ पीएसी, बीडी स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, एसओजी और इंटेलिजेंस यूनिट की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है। सभी टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई करें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!