मसूरी में कहर बनकर टूटी बारिश! लंढौर पुलिस चौकी पर गिरा विशालकाय पेड़, कांस्टेबल का परिवार बाल-बाल बचा

Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Aug, 2025 02:47 PM

rain wreaked havoc in mussoorie a huge tree fell on landour police station

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी इन दिनों लगातार हो रही मूसलधार बारिश की चपेट में है। प्रकृति का रौद्र रूप स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। मसूरी में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते लंढौर बाजार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां स्थित पुलिस...

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी इन दिनों लगातार हो रही मूसलधार बारिश की चपेट में है। प्रकृति का रौद्र रूप स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। मसूरी में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते लंढौर बाजार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां स्थित पुलिस चौकी पर एक विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया। इस घटना में चौकी के पास खड़ी एक कार पूरी तरह से चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हा गई। जबकि अंदर मौजूद कांस्टेबल सुनील कुमार और उनका परिवार सुरक्षित बच गया।

पुलिस चौकी से सटे इस पेड़ को हटाने के लिए किया था लिखित आवेदन
कांस्टेबल सुनील कुमार ने घटना के बाद बताया कि उन्होंने कई दिन पहले ही पुलिस चौकी से सटे उस पेड़ की स्थिति को देखते हुए वन विभाग को लिखित आवेदन दिया था। उन्होंने साफ कहा था कि पेड़ कमजोर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है। उन्होने कहा कि अगर वन विभाग ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो आज यह हादसा नहीं होता। हमने खतरे की जानकारी दी थी, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई। तेज बारिश के कारण पेड़ आखिरकार गिर गया।

बारिश के कारण मसूरी में कई जगह हो रही भूस्खलन की घटनाएं
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाई। नायब तहसीलदार कमल राठौर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण मसूरी में कई जगह भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पेड़ों की जड़ें कमजोर हो गई हैं, जिससे इस तरह के हादसों का खतरा बढ़ गया है। उन्होने कहा कि इस पूरी घटना में किसी की प्रकार की जन हानि नहीं हुई।

वन विभाग की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा रोष
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में वन विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि ऐसे कमजोर और झुके हुए पेड़ों को पहले ही चिन्हित कर काटा जाना चाहिए था। लोगों की मांग है कि शहरभर में ऐसे संभावित खतरों की समग्र जांच की जाए और वन विभाग, नगर पालिका व प्रशासन मिलकर तत्काल कदम उठाएं। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वे बेहद सावधानी बरतें, विशेषकर ढलानों, पुराने पेड़ों या कमजोर दीवारों के आसपास ना रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!