Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Feb, 2025 10:13 AM
![prayagraj cm dhami reached triveni sangam](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_13_146679199baaa-ll.jpg)
प्रयागराज: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। इसी के साथ ही सीएम धामी ने गंगा पूजन भी किया। वहीं, इस शुभ अवसर पर उनका पूरा परिवार मौजूद था।
प्रयागराज: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। इसी के साथ ही सीएम धामी ने गंगा पूजन भी किया। वहीं, इस शुभ अवसर पर उनका पूरा परिवार मौजूद था।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ नगर पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवन स्नान किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने महाकुंभ को आस्था का महासंगम करार दिया। उन्होंने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि यह महाकुंभ हमारे कार्यकाल में आया है। सीएम धामी ने कहा कि हम मां गंगा से प्रार्थना करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर समृद्धि और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ता रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद कहा।
वहीं, आगे सीएम धामी ने कहा कि महाकुंभ हमारा धार्मिक महापर्व है। इसमें स्नान करना अपने आप में बहुत बड़ा धर्म का काम है। यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। सीएम ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें भी यहां आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिला है। कहा कि हरिद्वार में भी 2027 में कुंभ प्रस्तावित है और उसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।