केदारनाथ धाम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैनात हैं पुलिस टीम, CCTV से की जा रही निगरानी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Dec, 2024 12:48 PM

police teams are deployed with tight security in kedarnath dham

रुद्रप्रयागः  विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योत्रिलिंग श्री केदारनाथ धाम की यात्रा सम्पन्न होने के बाद शीतकाल के दौरान जनपद पुलिस द्वारा मन्दिर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही हैं।

रुद्रप्रयागः  विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योत्रिलिंग श्री केदारनाथ धाम की यात्रा सम्पन्न होने के बाद शीतकाल के दौरान जनपद पुलिस द्वारा मन्दिर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जानकारी दी है कि श्री केदारनाथ धाम हजारों सालों पुराना महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। इस वर्ष की यात्रा समापन के बाद केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए जनपद पुलिस एवं एक प्लाटून पीएसी (PAC) की हथियारों के साथ वहां पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में लगी है। इसके अलावा केदारनाथ धाम में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। साथ ही समय समय पर चौकी गौरीकुण्ड एवं कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के स्तर पर केदारनाथ धाम तक पहुंचने वाले पैदल ट्रैक पर पेट्रोलिंग गश्त की जाती है। श्री केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल निरन्तर जनपद मुख्यालय के सम्पर्क में है।

वहीं, अक्षय प्रहलाद कोंडे ने आगे कहा कि केदारनाथ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केदारनाथ में तैनात कर्मी धाम में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रहे हैं। बताया गया कि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद वहां सन्नाटा पसरा रहता है। ऐसे में शीतकाल के दौरान मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चुनौती बनी रहती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!