Edited By Nitika, Updated: 20 Aug, 2024 04:14 PM
उधमसिंह नगरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के नर्स तस्लीम जहां का बहुचर्चित हत्याकांड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोड पर बैठकर धरना दिया। बता दें कि मृतका तस्लीम जहां के परिजन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा सत्र गैरसैण में धरना देने जा रहे...
उधमसिंह नगरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के नर्स तस्लीम जहां का बहुचर्चित हत्याकांड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोड पर बैठकर धरना दिया। बता दें कि मृतका तस्लीम जहां के परिजन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा सत्र गैरसैण में धरना देने जा रहे थे। तभी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसी दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ भी नोकझोंक हुई।
दरअसल, विगत 8 अगस्त को नर्स तस्लीम जहां की जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से बिलासपुर बॉर्डर पर लाश मिली थी। इसके पश्चात पुलिस ने छानबीन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्त में लेकर आनन-फानन में खुलासा कर दिया था। लेकिन पुलिस के द्वारा किए गए इस खुलासे से परिजन संतुष्ट नहीं है, जिससे परिवार के लोग आक्रोशित हो गए। वहीं परिजनों सहित डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पुलिस कप्तान के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस कप्तान ने सभी को समझाने की भी कोशिश की ओर आश्वासन भी दिया। इस मामले को लेकर जांच चल रही है।
वहीं परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए रुद्रपुर के एक निजी हॉस्पिटल पर आरोप लगाया है। इसके साथ मृतका के परिजनों ने इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच के लिए और सभी आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सीबीआई से जांच की मांग की है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो लोग विधानसभा के बाहर धरना देने जा रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया। उन्होंने कहा कि हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है कि हम अपनी बात रख सकते है। इस मामले को लेकर किसी भी हाल में हम विधानसभा जाएंगे।