हरिद्वार में 4 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 600-700 सीसीटीवी खंगाले और कड़ी मेहनत से आरोपी को दबोचा

Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 May, 2025 03:50 PM

police revealed the brutal murder of a 4 year old girl in haridwar

हरिद्वारः हरिद्वार पुलिस द्वारा 4 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या के आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके लिए पुलिस ने 600-700 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लंबी जद्दोजहद की। इस पूरी घटना का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया है।

हरिद्वारः हरिद्वार पुलिस द्वारा 4 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या के आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके लिए पुलिस ने 600-700 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लंबी जद्दोजहद की। इस पूरी घटना का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया है।

चार वर्षीय बच्ची को आरोपी सूरज उठा ले गया था

दरअसल, बीती 15 मई की सांय रोड़ी बेलवाला क्षेत्रान्तर्गत झुग्गी झोपड़ी में रह रहे व्यक्ति अशोक सिंह ने पुलिस में तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया कि उसकी 4 वर्षीय बेटी को सूरज नामक एक व्यक्ति लेकर कहीं चला गया है। यह भी बताया कि वह पिछले 4-5 महीने से सूरज उन्हीं की झोपड़ी में रह रहा था। कबाड़ बीनने का काम कर रहा था। आरोपी सूरज नशे का आदी है और अक्सर सहारनपुर जाता रहता है। बताया कि 13 मई को जब पति-पत्नी घर लौटे और बच्ची को नहीं पाया तो उन्होंने अनुमान लगाया कि सूरज बच्ची को लेकर सहारनपुर चला गया है। इसीलिए दंपत्ति बच्ची की तलाश में सहारनपुर गए। लेकिन काफी तलाश के बाद भी बेटी या उक्त व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।

रेलवे ट्रैक की सुरंग में बच्ची का शव बरामद हुआ था

पिता की इस तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 344/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया। इसके बाद पुलिस टीम बच्ची की तलाश के प्रयास में जुट गई। बीती 16 मई की सुबह रेलवे ट्रैक की सुरंग में बच्ची का शव बरामद हुआ। मामले में तत्काल शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए उच्चाधिकारियों को उपलब्ध जानकारी साझा की गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से समस्त साक्ष्य एकत्रित किए। मुकदमे में धारा-103 BNS की बढ़ोतरी की गई।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

बच्ची का शव मिलने की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए बच्ची से जुड़ा मामला होने के कारण पूरी गंभीरता के साथ आरोपी की तलाश के लिए सीटी हरिद्वार कोतवाल सहित आसपास के थानों एवं सीआईयू की अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर स्वयं उन्हे ब्रीफ किया तथा एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा को मामले की मॉनिटरिंग करते हुए हर प्रगति की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए गए। 

इन कारणों से नहीं पकड़ा जा रहा था आरोपी

प्रकरण में वांछित चल रहे सूरज नाम के व्यक्ति की तलाश पुलिस के लिए टेढ़ी खीर होने के कई कारण थे। पहली बात ये कि आरोपी के घर के बारे में किसी को कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं थी, दूसरी बात ये कि आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था, तीसरी बात ये कि आरोपी का किसी परिवार या व्यक्ति से करीबी ताल्लुकात नहीं थे और चौथा ये कि घुमक्कड़ स्वभाव के अनुसार आरोपी कई किलोमीटर तक पैदल ही निकल जाता था।

हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद दबोचा

हरिद्वार पुलिस ने आखिरकार आरोपी सूरज को बसेडी रोड लक्सर स्थित कबाड़ी बस्ती से शमशान घाट की ओर जाने वाली सड़क के पास बने खंडहर से दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही बच्ची की गला दबाकर हत्या की थी। बताया कि बच्ची के पिता ने उसे झोपड़ी से बेइज्जत करके निकाला था। जिसका उसने बदला लिया है। पूरी घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी और अपनी तरफ से 5000 हजार और आईजी कि तरफ से 25000 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात भी कहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!