PM मोदी पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, CM धामी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Mar, 2025 09:13 AM

pm modi reached jolly grant airport

Uttarakhand News: आज यानी 6 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड पहुंच चुके है। पीएम के देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं, इस...

Uttarakhand News: आज यानी 6 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड पहुंच चुके है। पीएम के देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं, इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी और अन्य गणमान्य जनों ने भी पीएम मोदी का हार्दिक अभिनंदन किया।

पीएम मोदी मुखबा में मां गंगा की शीतकालीन पीठ पर करेंगे पूजा-अर्चना

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के भ्रमण के लिए आए हैं। वहीं, पीएम के आने पर उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री के दीदार के लिए हर्षिल क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं और पिछले दिनों हुई बफर्बारी से सराबोर हर्षिल घाटी में ठिठुरन की बजाय गर्मजोशी का माहौल है। पीएम मोदी अपने प्रस्तावित दौरे में सबसे पहले मां गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) जाकर गंगा मंदिर में दर्शन करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए मुखबा स्थित गंगा मंदिर एवं स्थानीय शैली से बने पौराणिक भवनों को भव्य तरीके से सजाने के साथ ही समूचे मुखवा गांव को भी सजाया-संवारा गया है।

उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुखबा मंदिर के बाद प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 10.30 बजे हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद जादुंग व पीडीए के लिए मोटर बाईक व एटीवी-आरटीवी रैलियों तथा जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों का झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। सीमावर्ती नेलांग-जादुंग-पीडीए क्षेत्र का मनमोहक शीत मरूस्थली पठार का क्षेत्र अभी तक पर्यटन की गतिविधियों से अछूता रहा है। प्रधानमंत्री के हाथों इन क्षेत्रों के लिए साहसिक पर्यटन अभियानों के शुभारंभ से इस क्षेत्र में पर्यटन विकास के नए द्वार खुल जाएंगे। मोदी द्वारा हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। जनसभा के लिए बड़ा पंडाल स्थापित करने के साथ ही साज-सज्जा कर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।        

पीएम मोदी के दौरे को लेकर  क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल सहित प्रशासन व पुलिस के तमाम अधिकारी इन दिनों हर्षिल में ही डेरा डाले हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं को लेकर अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को हर्षिल क्षेत्र में तैनात किया गया है। क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।       

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!