15 वर्षो से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग धरने पर बैठने को मजबूर, प्रशासन का नहीं इस ओर ध्यान

Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Dec, 2024 02:23 PM

people struggling with the problem of waterlogging for 15 years are forced

रूड़कीः उत्तराखंड में रुड़की के कृष्णा नगर की गली नंबर बीस में पिछले 15 वर्षों से जल भराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोग जूझ रहे है। वहीं, लंबे समय से चल रही इस समस्या से परेशान होकर स्थानीय लोग अब धरने पर बैठने को मजबूर हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों का...

रूड़कीः उत्तराखंड में रुड़की के कृष्णा नगर की गली नंबर बीस में पिछले 15 वर्षों से जल भराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोग जूझ रहे है। वहीं, लंबे समय से चल रही इस समस्या से परेशान होकर स्थानीय लोग अब धरने पर बैठने को मजबूर हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन का इस समस्या की ओर ध्यान नहीं है।

कोई भी जनप्रतिनिधि जलभराव की समस्या को सुलझा नहीं पाया
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रुड़की के कृष्णा नगर में जलभराव की समस्या 15 वर्षों से लगातार बनी हुई है। विधायक, जनप्रतिनिधि और आलाधिकारी भी इस समस्या को अब तक दूर नहीं कर पाए हैं। वहीं, इस मौके पर पहुंचे अधिवक्ता एडवोकेट संजीव वर्मा ने स्थानीय लोगों की समस्या को सुना और उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि पिछले 15 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस की सरकार रही है। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि यहां के स्थानीय लोगों की समस्या को सुलझा नहीं पाया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस समस्या का समाधान प्रशासन नहीं करता है, तो वह गली नंबर 20 कृष्णा नगर से लेकर रुड़की एसडीएम (SDM) कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने मांग नहीं पूरी होने पर दी भूख हड़ताल करने की चेतावनी 
वहीं मौके पर मौजूद रहे समाजसेवी दीपक कुमार लाखवान ने भी मामले को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों के साथ चली आ रही जलभराव की समस्या से यहां के स्थानीय बहुत परेशान हैं। साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही तरह-तरह की बीमारियां पैदा होने से बच्चे और बूढ़े इनकी चपेट में आ रहे है। इन सभी समस्याओं की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की है। उन्होंने शासन से अपील करते हुए कहा हैं कि जल्द ही जल भराव की समस्या को दूर किया जाए, नहीं तो यह धरना भूख हड़ताल में तब्दील हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!