Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Nov, 2025 01:00 PM

नैनीतालः उत्तराखंड के चंपावत में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लोहाघाट में रौसाल डुमरा बोरा गांव के पास एक वैगनआर संख्या यूके 03 टीए 3479 अनियंत्रित होकर...
नैनीतालः उत्तराखंड के चंपावत में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लोहाघाट में रौसाल डुमरा बोरा गांव के पास एक वैगनआर संख्या यूके 03 टीए 3479 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में 03 लोग सवार थे।
घटना में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में भर्ती कराया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलने पर लोहाघाट पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य चलाया गया। दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतकों में मुकेश कुमार निवासी ग्राम-डुंगराबोरा तहसील लोहाघाट जिला चंपावत एवं मनीष निवासी ग्राम कगलेड़ी तहसील लोहाघाट जिला चंपावत शामिल हैं। जबकि विक्रम राम निवासी ग्राम ढुंगराबोरा घायल हैं।