Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 May, 2025 03:31 PM

देहरादून: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' में सेना ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया और देश को गौरवान्वित किया। इसी बीच उत्तराखंड में संचालित मदरसों के पाठ्यक्रम में...
देहरादून: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' में सेना ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया और देश को गौरवान्वित किया। इसी बीच उत्तराखंड में संचालित मदरसों के पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' को शामिल किया गया है। जिसमें छात्र वीर-जवानों के साहस की गाथा पढ़ेंगे।
दरअसल, उत्तराखंड में 451 मदरसे पंजीकृत हैं। जिनमें करीब 50 हजार बच्चे पढ़ते हैं। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शगुन काजमी ने कहा कि उत्तराखंड के मदरसों में अब ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। ताकि बच्चे भी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जान सकें। बच्चों को पढ़ाया जाए कि कैसे भारतीय सेना ने देश का गौरव बढ़ाया। कासमी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सशस्त्र बलों ने बेजोड़ शौर्य का परिचय दिया। देश की जनता ने भी एकजुटता के साथ सेना के शौर्य को सलाम किया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। बोर्ड अध्यक्ष कासमी ने शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली में रविवार शाम केंद्रीय रक्षा मंत्री से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सेनाओं के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर उन्हें बधाई दी।