ढाबे पर लग रहा था प्याज-लहसुन का तड़का, मौके पर शिव भक्तों ने किया हंगामा; मचा बवाल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Jul, 2025 01:17 PM

onion garlic tadka was being prepared at the dhaba

हरिद्वारः उत्तराखंड का नारसन बॉर्डर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। ताजा मामला यहां स्थित एक ढाबे का सामने आया है। जहां  खाने में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस मामले की सूचना पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा कर दिया।

हरिद्वारः उत्तराखंड का नारसन बॉर्डर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। ताजा मामला यहां स्थित एक ढाबे का सामने आया है। जहां  खाने में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस मामले की सूचना पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला नारसन बॉर्डर स्थित ढाबे का है। जहां हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का एक जत्था रूक गया। इस दौरान खाने में प्याज और लहसुन का प्रयोग होते देख कांवड़ियों ने इसका विरोध किया। मौके पर ढाबा संचालक और कांवड़ियों में तीखी बहस हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल कांवड़ियों का गुस्सा शांत करवाया।

पुलिस का कहना है कि होटल स्वामी को संबंधित मामले में पूर्व में भी नोटिस दिया गया था। जिसमें यात्रा मार्ग पर निर्देशों का पालन के लिए कहा गया है। लेकिन, होटल स्वामी ने नोटिस और सरकारी निर्देशों का पालन नहीं किया। जिस पर पुलिस ने होटल स्वामी राजकुमार निवासी ग्राम बकौली, थाना अलीपुर और कारीगर शक्ति कुमार गौतम निवासी बोझाहेड़ी थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया है।
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!