Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Jan, 2025 09:24 AM
देहरादूनः पेरिस 2024 ओलंपियन अनीश भानवाला ने गुरुवार को उत्तराखंड के देहरादून में राष्ट्रीय खेल 2025 में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, नर्मदा नितिन राजू ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में...
देहरादूनः पेरिस 2024 ओलंपियन अनीश भानवाला ने गुरुवार को उत्तराखंड के देहरादून में राष्ट्रीय खेल 2025 में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, नर्मदा नितिन राजू ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में हुए फाइनल मुकाबले में भानवाला ने 31 हिट लगाए, जो रजत पदक विजेता गुरप्रीत सिंह से तीन आगे थे। विजयवीर सिद्धू ने 26 हिट लगाकर कांस्य पदक हासिल किया। इसी बीच नर्मदा नितिन राजू ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
नर्मदा नितिन राजू ने फाइनल में 254.4 के प्रभावशाली स्कोर के नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया। आर्य बोरसे (252.5) के स्कोर के साथ दूसरे और रमिता जिंदल (230.4) स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहीं।