Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Aug, 2025 11:51 AM

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में गुरुवार को भारी गरमागरमी का दौर रहा। बेतालघाट में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जहां समर्थकों के बीच गोलीबारी हुई। वहीं, नैनीताल में मारपीट और झड़प देखने को मिली। मामला...
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में गुरुवार को भारी गरमागरमी का दौर रहा। बेतालघाट में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जहां समर्थकों के बीच गोलीबारी हुई। वहीं, नैनीताल में मारपीट और झड़प देखने को मिली। मामला उच्च न्यायालय तक पहुंच गया और अदालत ने अधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सख्त निर्देश दिए।
जिला पंचायत के सदस्यों को लेकर दोनों पक्षों में हुई मारपीट
दरअसल, प्रदेश में गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ ही उपाध्यक्षों और ब्लाक प्रमुख पदों के लिए मतदान हुआ है। नैनीताल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट और झड़प हुई। आरोप लगाया गया है कि जिला पंचायत के सदस्यों को लेकर दोनों पक्षों में झड़प और मारपीट हुई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य और उपनेता भुवन कापड़ी के साथ भी धक्कामुकी की गई।
कांग्रेस पर सदस्यों को गायब करने का प्रयास का आरोप
वहीं, भाजपा का आरोप है कि कुछ सदस्यों को लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से मारपीट कर सदस्यों को गायब करने का प्रयास किया गया। इसी बीच कांग्रेस नेता यशपाल आर्य, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व विधायक संजीव आर्य कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार पुष्पा नेगी समेत 10 जिला पंचायत सदस्यों और समर्थकों के साथ हाईकोर्ट तक पहुंच गए। तब मुख्य न्यायाधीश जी0 नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ में सुनवाई चल रही थी।
अदालत ने डीएम वंदना और एसएसपी नैनीताल को दिए ये निर्देश
कांग्रेस समर्थित अधिवक्ताओं की ओर से सुनवाई के बीच में सत्तापक्ष पर मारपीट और झड़प का आरोप लगाते हुए मामले का उठाया गया। सभी कांग्रेस नेता भी सीधे बेंच के समक्ष पहुंच गए। कहा गया कि सत्ता पक्ष के लोगों की ओर से उनके साथ मारपीट की गई। कुछ सदस्यों का अपहरण का प्रयास किया गया। कुल 15 सदस्यों के प्रमाण पत्र दिखाते हुए आरोप लगाया गया कि उनके समर्थक पांच सदस्य लापता हैं। इसके बाद अदालत ने डीएम वंदना और एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारी कुछ ही देर में वर्चुअल पेश हुए। अदालत ने दोनों को कानून व्यवस्था बनाने के साथ ही शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के सख्त निर्देश दिए। साथ ही सदस्यों को पुलिस अभिरक्षा में मतदान स्थल तक लाने के निर्देश दिए।
बेतालघाट में ब्लाक प्रमुख चुनाव में तीन राउंड गोली चली
दूूसरी ओर नैनीताल के बेतालघाट में ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां तीन राउंड गोली चली है। पुलिस मौके पर पहुंची और समर्थकों को तितर-बितर किया गया। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है। यहां भी दोनों पार्टियों की ओर से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने जहां कांग्रेस नेता यशपाल आर्य के नेतृत्व में मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया।
करन माहरा ने भाजपा पर मारपीट का लगाया आरोप
वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने पुलिस की देखरेख में भाजपा पर मारपीट का आरोप लगाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के पदों के लिए मतदान की अवधि में दो घंटे की वृद्धि की गई।