Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 May, 2025 02:09 PM

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के चार धामों में से एक केदारनाथ धाम जो कि हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। वहीं, यात्रा के दौरान धाम में बेशर्मी की हदें पार करता एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक कपल सरेआम किस करते देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होने...
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के चार धामों में से एक केदारनाथ धाम जो कि हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। वहीं, यात्रा के दौरान धाम में बेशर्मी की हदें पार करता एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक कपल सरेआम किस करते देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होने पर धाम की मर्यादा के साथ-साथ लाखों श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत हुई है।
वहीं, इस शर्मनाक विडियो के वायरल होने के बाद श्रद्धालुओं में भारी रोष है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे केदारनाथ जैसे पवित्र स्थल का अपमान बताया है। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों विशेषकर धार्मिक स्थलों पर खुलेआम गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।