Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Feb, 2025 02:31 PM

Uttarakhand News:आज यानी 28 फरवरी को आपदा कंट्रोल रूम को चमोली से सूचना प्राप्त हुई कि श्री बद्रीनाथ धाम के निकट माणा में एवलांच आने से कुछ लोग फंसे हुए है।
Uttarakhand News:आज यानी 28 फरवरी को आपदा कंट्रोल रूम को चमोली से सूचना प्राप्त हुई कि श्री बद्रीनाथ धाम के निकट माणा में एवलांच आने से कुछ लोग फंसे हुए है।
इस सूचना के प्राप्त होते ही एसडीआरएफ (SDRF) कमांडेंट के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए नजदीकी पोस्ट जोशीमठ से एसआई(SI) देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में SDRF टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। साथ ही गोचर एवं सहस्त्रधारा, देहरादून पोस्ट पर हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को तैयार कर दिया गया है।
बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में लगातार भारी बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम से 3 किलोमीटर आगे माणा के पास ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। वहीं, माणा के समीप सड़क के सुधारीकरण और सड़क से बर्फ को हटाने के काम में लगे हुए एक निजी ठेकेदार के 57 मजदूरों के ग्लेशियर के नीचे दबने की सूचना प्राप्त हुई है। हालांकि 16 मजदूरों को अभी तक बचाया गया है।