Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Dec, 2024 09:51 AM
ऊधम सिंह नगर: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीख घोषित हो चुकी है। दरअसल, उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होगा। इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी बीच बीते बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने...
ऊधम सिंह नगर: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीख घोषित हो चुकी है। दरअसल, उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होगा। इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी बीच बीते बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लिया। इसी के साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नेशनल गेम्स के तीन खेल रुद्रपुर स्टेडियम में होंगे
गौरतलब है कि 38 वें नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होने है। ऐसे में तीन गेम्स, हैंडबॉल, वॉलीबॉल और साइकिलिंग का आयोजन उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में होना है। जिसमें लगभग पंद्रह सौ खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचेंगे। इसके चलते खेल विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को कुमाऊ कमिश्नर रुद्रपुर स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इनडोर स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान लाइटिंग और वेंटिलेशन बेहतर करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद उन्होंने बेलो ड्रम( साइकिलिंग ट्रैक) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के पानी निकासी को लेकर निर्माणाधीन एजेंसी को पूर्ण निकासी करने के निर्देश दिए है।
खेलों की तैयारी में जुटा प्रशासन
कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन की ओर से नेशनल गेम्स की तैयारी की जा रही है। वहीं, रुद्रपुर में भी तीन नेशनल गेम्स प्रस्तावित है। इसके लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जाएगी। इसके अलावा खिलाड़ियों के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।