नहीं रहे उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना, दिल्ली के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Feb, 2025 12:07 PM

kewal khurana senior ips officer of 2005 batch of uttarakhand cadre

Uttarakhand News: उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। बता दें कि केवल खुराना उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे। रविवार देर रात्रि नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में...

Uttarakhand News: उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। बता दें कि केवल खुराना उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे। रविवार देर रात्रि नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह विभिन्न गंभीर बीमारियों के कारण लंबे समय से उपचाराधीन थे।  

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खुराना का नई दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा था। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के निवासी खुराना वर्ष 2005 बैच के अधिकारी थे। अपने पीछे वह अपनी पत्नी को छोड़ गए हैं। उनके कोई संतान नहीं थी। वह वर्तमान में आईजी ट्रेनिंग पद पर नियुक्त थे। उनकी गिनती उत्तराखंड पुलिस के तेजतर्रार अफसरों में थी। देहरादून में पुलिस अधीक्षक रहते हुए उनके द्वारा लागू किए गए यातायात प्रबंधन को एक मिसाल के रूप में देखा जाता रहा है। वहीं, उनके निधन की खबर से उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

बता दें कि उत्तराखंड के काबिल व होनहार आईपीएस अधिकारी केवल खुराना देश दुनिया को अलविदा कह गए है। वह एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। वहीं, लंबे समय से चल रहे इलाज के बाद रविवार रात उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!