Edited By Ramanjot, Updated: 17 Aug, 2024 08:54 AM
टिहरीः कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ पूरे देश में डाक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं जिला चिकित्सालय बोराडी में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर इस अमानवीय घटना के प्रति अपनी नाराजगी...
टिहरीः कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ पूरे देश में डाक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं जिला चिकित्सालय बोराडी में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर इस अमानवीय घटना के प्रति अपनी नाराजगी जताई है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या करने की डॉक्टरों ने कड़ी निंदा की है। साथ ही डाक्टरों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर काम किया और इस घटना को लेकर गहरा विरोध व्यक्त किया। वहीं डाक्टरों ने बताया कि अभी ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं सुचारू कर दी गई है और दूर दराज से आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए ड्यूटी की जा रही है। आगे से जो संगठन के निर्देश आएंगे उस निर्देश अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा।
वहीं इस मामले में सीएमएस, जिला अस्पताल डॉ अमित राय का कहना है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने विरोध किया है। इसमें डाक्टरों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपराध में शामिल वास्तविक अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग है। इसके साथ ही दिवंगत डॉक्टर को न्याय मिले और सभी डॉक्टरों के कार्यस्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग है।