हरिद्वार के बैरागी कैंप से हटाया अवैध अतिक्रमण, कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद

Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Dec, 2024 11:05 AM

illegal encroachment removed from bairagi camp of haridwar

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। इसी बीच हरिद्वार के बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया। वहीं, इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। इसी बीच हरिद्वार के बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया। वहीं, इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को हरिद्वार के बैरागी कैंप में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की देखरेख में बैरागी कैंप में अवैध झुग्गी झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। अतिक्रमण अभियान के दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया और बेवजह उनके निर्माण तोड़ दिए गए है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

गौरतलब हो कि हरिद्वार में बैरागी कैंप, गंगा किनारे कुंभ मेले के लिए आरक्षित भूमि है। यहां पर साधु संतों के साथ ही कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसी बीच बीते मंगलवार को अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!