पंचायत चुनाव में वोट डालने के अधिकार को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने SDM कोर्ट में किया प्रदर्शन

Edited By Nitika, Updated: 13 Aug, 2024 05:07 PM

hundreds of villagers demonstrated in sdm court

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें आज भी लोग वोट डालने के अधिकार से वंचित है। इसी बीच पंचायत चुनाव में वोट डालने का अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर आज़ यानी मंगलवार को हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में...

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें आज भी लोग वोट डालने के अधिकार से वंचित है। इसी बीच पंचायत चुनाव में वोट डालने का अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर आज़ यानी मंगलवार को हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में गौलापार सुल्तान नगरी से आए सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीएम (SDM) कार्यालय में प्रदर्शन के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2008 तक वह पंचायत चुनाव में वोट डालते थे। उसके बाद 15 ग्राम पंचायतों से मतदान करने का अधिकार छीन लिया गया। साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लोकसभा और विधानसभा में ग्रामीण तो वोट डालते हैं लेकिन पंचायत चुनाव में उनका मतदान देने का अधिकार छीन लिया गया है।

वहीं इस मामले में सुल्तान नगरी गौलापार के सभी ग्रामीणों ने हल्द्वानी एसडीएम (SDM) कोर्ट में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के सामने मांग रखी है। इसमें आगामी पंचायत चुनाव में उन्हें वोट डालने का अधिकार दोबारा से दिया जाए अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!