Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Aug, 2025 11:40 AM

रुद्रपुरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां निवासी एक महिला ने खौफनाक कदम उठाया है। दरअसल, महिला ने हल्द्वी नहर में छलांग लगाई थी। जिसके बाद एसडीआरएफ ने महिला का शव बुधवार को बरामद किया है।
रुद्रपुरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां निवासी एक महिला ने खौफनाक कदम उठाया है। दरअसल, महिला ने हल्द्वी नहर में छलांग लगाई थी। जिसके बाद एसडीआरएफ ने महिला का शव बुधवार को बरामद किया है।
राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 12 अगस्त को रुद्रपुर के 17 मील चौकी के पास एक महिला ने हल्द्वी नहर में छलांग लगा ली थी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य चलाया गया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल पाया। आज फिर तलाशी अभियान चलाया गया।
आज सुबह महिला का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की शिनाख्त रोशनी (22) पत्नी सुदेश निवासी द्विकली, थाना बनडा, जिला शाहजहांपुर, उप्र के रूप में हुई है। शव को रुद्रपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।