Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Jul, 2025 12:50 PM

Uttarakhand desk: केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों की कार सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे के दौरान कार में पांच दोस्त सवार थे। जिनमें से चार दोस्तों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Uttarakhand desk: केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों की कार सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे के दौरान कार में पांच दोस्त सवार थे। जिनमें से चार दोस्तों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हुआ है। जहां सोमवार को पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार हादसे का शिकार हुई है। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे। घटना में सभी गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार दोस्तों को मृत घोषित कर जिया। जबकि पांचवे दोस्त का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक गुजरात से केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में यह बड़ा हादसा हुआ है।
घटना में मृतकों की पहचान अमित, भरत, कर्ण और विपुल निवासी गांधीनगर गुजरात के रूप में हुई है। जबकि जिगर नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। बताया गया कि पांचों दोस्त थे और केदारनाथ में दर्शन के लिए घर से निकले थे।