Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Nov, 2024 04:00 PM
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच हरिद्वार जनपद के गांव में हाथियों का झुंड घुसने की खबर सामने आई है। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वहीं,...
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच हरिद्वार जनपद के गांव में हाथियों का झुंड घुसने की खबर सामने आई है। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वहीं, ग्रामीणों ने संबंधित मामले में तत्काल वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र से बाहर खदेड़ने का प्रयास किया है।
दरअसल, यह ताजा मामला हरिद्वार जनपद के ग्राम गाडोवाली का है। जहां हाथियों के झुंड खेतों और घरों के आसपास विचरण करते दिखाई दिए है। इस दौरान रिहायशी इलाके में हाथियों के झुंड दिखने पर लोगों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में ग्रामीण अपने बच्चों और महिलाओं के घरों से बाहर निकलने पर असुरक्षित महसूस कर रहे है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में लग गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग की लाचार व्यवस्था के चलते जंगली जानवरों का गांव में प्रवेश लगातार बढ़ रहा है।
वहीं,ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने वन विभाग से जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है। अब सवाल यह है कि आखिर कब तक ग्रामीण इस डर के साये में जीते रहेंगे?